चारा घोटाला - नीतीश मामले पर झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई अगले सप्ताह
रांची 15 मई 2015. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चारा घोटाले के मामले में आरोपी बनाने को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई होगी। इसके लिए मिथिलेश सिंह ने याचिका दायर की है जिसमें कहा गया है कि सीबीआई कोर्ट में कई गवाहों ने नीतीश कुमार के खिलाफ आरोप लगाए थे।
उनके बयान भी रिकॉर्ड किए गए, लेकिन सीबीआई ने नीतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। इस कारण कोर्ट को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का सीबीआई को निर्देश देना चाहिए।
(IMNB)