छुट्टी के बाद राहुल का अमेठी दौरा - मोदी सरकार को दिए जीरो नंबर
अमेठी 18 मई 2015. संसदीय क्षेत्र को नजरअंदाज करने के आरोपों के बीच राहुल गांधी सोमवार से अमेठी के तीन दिनों के दौरे पर हैं। एक दशक से इस अमेठी नुमाइंदगी कर रहे राहुल गांधी ने अमेठी में सरकार पर किसानों को नजरअंदाज करने का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री सारी दुनिया घूमने जाते हैं लेकिन वह खुदकुशी करने वाले एक भी किसान के घर नहीं गए।
प्रधानमंत्री के पास किसानों के लिए वक्त नहीं है।' राहुल के अमेठी दौरे में फूड पार्क का मसला भी तूल पकड़ता दिख रहा है है।
उन्होंने कहा, 'सरकार ने गरीबों से फूड पार्क छीन लिया है। इससे न केवल अमेठा का भला होता बल्कि पूरे क्षेत्र को इसका फायदा मिलता।' राहुल गांधी ने सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार को 10 में से जीरो नंबर दिए।
राहुल आखिरी बार बीते वर्ष दिसंबर के महीने में आए थे। इस बीच दो महीनों के लिए सियासी फलक से राहुल का दूर रहना सुर्खियां बटोरता।
(IMNB)