स्पाइसजेट ने पेश किया लुभावना ऑफर, एक हजार रुपये में लें उड़ान का मजा
नई दिल्ली 19 मई 2015. स्पाइसजेट ने सेलिब्रेशन सेल नाम से कम किराये की एक स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत काफी कम किराये में अब आप उड़ान का मजा ले सकेंगे। सबसे कम किराया एक हजार दस रुपये का होगा।
एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने दस साल पूरे करने पर इस स्कीम को लॉन्च किया है। यह स्कीम आज से शुरू होकर अगले तीन दिनों तक चलेगी इस स्कीम के तहत यात्रा की अवधि 1 जुलाई 2015 से 15 अक्टूबर 2015 तक होगी।
यह ऑफर स्पाइसजेट की सभी डायरेक्ट, वाया और कनेक्टिंग घरेलू उड़ानों के लिए है। यह ऑफर अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू नहीं होगा।
आप अपना टिकट ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल www.spicejet.com या फिर ट्रैवल एजेंट्स से बुक करा सकते हैं। इस स्कीम में बुक किए गए टिकट नॉन-चेंजेंबल और नॉन-रिफंडेबल (टैक्सेज और फीस रिफंडेबल हैं) होंगे।
इस स्कीम के तहस सीटों की संख्या सीमित है और यह पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। सेक्टर दर सेक्टर के हिसाब से किराए में परिवर्तन हो सकता है। यात्रा के समय में रेग्युलटरी के अनुसार बदलाव किया जा सकता है।
(IMNB)