कानपुर - बालिका को अगवाकर गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज की छेड़छाड़ की रिपोर्ट
कानपुर 24 मई 2015. कानपुर के गोविंद नगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो अज्ञात युवकों ने नौ वर्षीय बालिका को अगवाकर उससे गैंगरेप किया और बदहवास हालत में उसे छोड़कर भाग निकले।पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची गोविंद नगर पुलिस ने इसे छेड़खानी का मामला बताते हुए पॉस्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पीड़ित बालिका एक मजदूर की बेटी है। मजदूर झोपड़ी बनाकर गोविंद नगर इलाके में पत्नी और तीन बच्चियों के साथ रहता है। वह शुक्रवार को बड़ी बेटी के साथ पैतृक गांव गया हुआ था। घर पर पत्नी और दो बेटियां थीं। मजदूर की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार रात वह तीन साल की छोटी बेटी के साथ चारपाई पर सो रही थी, जबकि मझली बेटी बगल ही दूसरी चारपाई पर अकेले सो रही थी। मां ने बताया कि देर रात दो अज्ञात युवक मझली बेटी को उठाकर ले गए और उससे दुराचार किया। गैंगरेप के बाद बदहवास हालत में आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। कुछ देर बाद वह लड़खड़ाते हुए घर पहुंची और आपबीती बताई। बालिका के साथ हुए गैंगरेप की घटना को गोविंदनगर पुलिस ने पूरी तरह दबाने की कोशिश की। पुलिस ने न तो बालिका का मेडिकल कराया और न ही उसके कपड़ों को कब्जे में लेकर उसकी फोरेंसिक जांच कराने की कोशिश की। मामला दबाने के लिए पुलिस शुरू से लेकर आखिरी तक घटना को छेड़खानी ही दर्शाती रही और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाए मामले को दबाने में लग गई।
(योगेन्द्र अग्निहोत्री)