नक्सलियों के गढ़ दंतेवाड़ा में पहुंचे पीएम मोदी
रायपुर/दंतेवाड़ा 09 मई 2015. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नक्सलियों के गढ़ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हैं। पीएम मोदी के दंतेवाड़ा दौरे के साथ ही शनिवार सुबह नक्सली भी सक्रिय हो गए। पीएम मोदी के दंतेवाड़ा पहुंचने से कुछ पहले ही नक्सलियों ने शनिवार सुबह उनकी सभा में जा रहे 500 गांववालों को बंधक बना लिया , वहीं जगदलपुर के पास एक ट्रेन की पटरी को उखाड़ दिया गया। हालांकि पूर्व गृह सचिव और बीजेपी सांसद आरके सिंह ने गांववालों को बंधक बनाए जाने की खबर का खंडन किया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के डीजीपी से उनकी बात हुई है, वहां ऐसी कोई बात नहीं हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह जगदलपुर से हेलिकॉप्टर के जरिए दंतेवाड़ा के जवांगा गांव पहुंचे। उन्होंने वहां एजुकेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनके सवालों के जवाब दिए।
एक बच्ची ने जब पीएम से पूछा कि आपके जीवन की सबसे प्रेरणादायक घटना क्या है, तो मोदी ने कहा कि कई बार खुद की घटना से ज्यादा दूसरों के जीवन से प्रेरणा मिलती है। इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह भी वहां मौजूद थे।
मोदी जवांगा गांव के बाद सड़क मार्ग से 12 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा शहर गए। मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
मोदी दंतेवाड़ा के हाई स्कूल ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे। वह वहां कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी का रायपुर में भी कार्यक्रम था, लेकिन शनिवार शाम को पंडाल गिरने के कारण इस सभा को रद्द कर दिया गया।
(IMNB)