वाराणसी - मृत पत्रकार के परिवार हेतु आर्थिक सहायता मंज़ूर
वाराणसी 2 मई 2015. दिसंबर माह में ठण्ड लगने से मृत पत्रकार मदन पाण्डेय के परिवार हेतु आर्थिक सहायता मंज़ूर हो गई है। एक सप्ताह के अंदर पत्रकार की विधवा के खाते में आर्थिक सहायता राशि पहुंच जायेगी। उपरोक्त जानकारी समाज कल्याण अधिकारी ने आज प्रदान की।
आल इंडिया रिर्पोटर एसोसिएशन (आइरा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक आज़मी ने बताया कि इसके लिए वो काशी वार्ता के वरिष्ठ पत्रकार श्री अालोक श्रीवास्तव का धन्यवाद देना चाहते है। क्योकि यह संपूर्ण प्रयास किसी संस्था से तो नहीं हुआ बल्कि एक व्यक्ति विशेष द्वारा किया गया एकल प्रयास था। अालोक श्रीवास्तव जी को इस प्रयास हेतु कोटि कोटि नमन है।
आलोक श्रीवास्तव जी ने इस सम्बन्ध में आल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन को भी अवगत करवाया। बताते चलें कि एसोसिएशन के राष्ट्रिय प्रवक्ता तारिक़ आज़मी को मृतक पत्रकार की विधवा ने पत्र प्रेषित कर इस सम्बन्ध में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। संगठन की ओर से तारिक़ आज़मी, ज़ीशान अहमद और राजेंद्र कुमार गुप्त ने प्रयास किया और प्रयास को सफलता प्राप्त हुई तथा पीड़ित परिवार को सहायता प्राप्त हुई।
हम खुलासा द विज़न परिवार की तरफ से अलोक श्रीवास्तव के साथ ही राजेंद्र कुमार गुप्त, ज़ीशान अहमद व तारिक़ आज़मी को बधाई देते हैं।