CBI के हत्थे चढ़ा पोर्न विडियो से कमाई करने वाला
बेंगलुरु 15 मई 2015. सोशल मीडिया, पॉर्न वेबसाइट्स पर आपत्तिजनक एमएमएस लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सीबीआई की रेड में बेंगलुरु से एक सरगना को पकड़ा गया है, जिसके पास से लगभग 500 पॉर्न क्लिप बरामद हुईं हैं। इन क्लिप्स में महिलाओं और बच्चों को आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है।
अभी तक हुई जांच-पड़ताल में सामने आया है कि इस गिरोह का जाल पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक तक फैला हुआ है। इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय भी सीबीआई से वॉट्स ऐप व अन्य माध्यमों पर लीक हो रहीं क्लिप्स की जांच करने को कह चुका है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम कौशिक कूनार है। सीबीआई को मौके पर एडिटिंग सॉफ्टवेयर, मशीनें, कैमरे, हार्ड डिस्क मिलीं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी इस तरह की क्लिप्स साइट्स पर अपलोड कर तगड़ी कमाई कर रहा था। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में आरोपी कौशिक से जांच एजेंसी अधिकारियों की बातचीत जारी है। एक अंग्रेजी अखबार ने बीती 6 अप्रैल की स्टोरी में एक मुद्दे को उठाया था जिसमें एक संगठित गिरोह की ओर से साइट्स पर पॉर्न क्लिप्स फैलाईं जा रहीं थीं।
एजेंसी सूत्रों से पता चला है कि आरोपी युवक बेंगलुरु के अच्छे परिवार से सम्बंध रखता है। कहा जा रहा है कि उसने इस घृणित काम को अपनी कमाई का माध्यम बनाया। इतना ही नहीं, विडियो पर प्रति क्लिक के हिसाब से उसे मोटी कमाई होती थी।
(IMNB)