डेविड मिलर के छक्के से बच्चा बेहोश
नई दिल्ली 18 मई 2015. किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज डेविड मिलर के शॉट से एक बच्चा बेहोश हो गया। इससे पहले उनका एक शॉट एक पुलिसवाले की आंख की रोशनी छीन चुका है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान मिलर के एक छक्के से कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल आलोक की आंख चली गई थी। इसके बाद जब वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे तो उनके एक शॉट से एक बच्चा बेहोश हो गया।
सिद्धार्थ नाम के इस 10 साल के बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हैं और अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
(IMNB)