आईपीएल सट्टेबाजी मामला : ईडी ने दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों मारे छापे
नई दिल्ली 22 मई 2015. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईपीएल सट्टेबाजी जांच के सिलसिले में दिल्ली, मुंबई, जयपुर और अन्य शहरों में छापे मारे हैं।
गौरतलब है कि हाल में कुछ बड़े बुकीज पकड़े गए हैं और इसके बाद ही यह अभियान छेड़ा गया है। ईडी ने पुणे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में सट्टेबाजी के चलते पठानकोट से एक बुकी को गिरफ्तार किया।
इसी के बाद तलाशी अभियान चलाया गया है। पठानकोट से पकड़े गए बुकी का नाम अनूप महाजन बताया जाता है। यहीं के रहने वाले इस बुकी के बारे में खबर लगते ही पुलिस ने इसके घर पर छापा मार इसे पकड़ लिया था। अनूप के पास से 3.30 लाख रुपये, 13 मोबाइल, एक एलसीडी और एक कैलकुलेटर बरामद हुआ था।
पुलिस ने बीते मंगलवार को भी सुजानपुर इलाके में आईपीएल सट्टेबाजी लगाते 5 बुकीज को गिरफ्तार किया था। इन पांचों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया है कि ये एक दिन में एक मैच के दौरान 200 बार सट्टे की बाजियां लगवाया करते थे। आरोपियों ने यह भी बताया है कि वे हिमाचल और जम्मू क्षेत्र से आने वाले अपने ग्राहकों को पांच सितारा सुविधाएं दिया करते थे।
(IMNB)