नकली जेट ईको बनियान के कारखाने पर छापा, 3 गिरफ्तार
कानपुर 24 मई 2015. बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में लंबे समय से बन रही नकली जेट ईको बनियान के कारखाने पर छापा मार कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आईजी जोन से जेट कंपनी के मालिक ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने कारखाने पर छापा मारा। मुख्य आरोपी अभी फरार है।
दर्शनपुरवा निवासी बलराम नरूला की जेट ईको बनियान के नाम से कंपनी है। शनिवार को श्री नरूला ने आईजी जोन आशुतोष पांडेय से अपनी कंपनी के नकली ब्रांड बनाए जाने की शिकायत की। आईजी ने सीओ सीसामऊ आरके चतुर्वेदी को फोन किया और नरूला के दिए पते पर छापा डालने को कहा। सीओ के निर्देश पर एसओ बजरिया अनिल यादव ने रामबाग में अनंतू सिलाई वाला के यहां छापा मारा तो वहां हजारों नकली जेट ईको बनियान, सिलाई मशीन और बनियान के रैपर तथा होलोग्राम मिले। पुलिस कारखाने में काम कर रहे रामबाग निवासी ओमप्रकाश और उनके दो बेटों वैभव सिंह व शुभांकर सिंह को पकड़कर थाने ले आई। कारखाने का मालिक अनंतू सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पूछताछ में ओमप्रकाश ने बताया कि वह तो अपने दोनों बच्चों के साथ कारखाने में काम करता था। कारखाने में विभिन्न कंपनियों के लोग कच्चा माल देकर जाते थे जिन्हें वह लोग केवल पैक करते थे। एसओ बजरिया ने बताया कि बलराम नरूला की तहरीर पर अनंतू, ओमप्रकाश वैभव और शुभांकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अनंतू की तलाश चल रही है। श्री नरूला ने बताया कि कानपुर में अभी भी आधा दर्जन जगहों पर उनकी कंपनी की नकली बनियान बनाई जा रही हैं। इसकी लिस्ट आईजी को दे दी है, पुलिस ने छापेमारी का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि कानपुर के अलावा सहारनपुर में भी नकली जेट बनियान की कुछ फर्मे चिह्नित हुई हैं। वहां की पुलिस से भी वह इस संबंध में संपर्क कर रहे हैं।
(सूरज वर्मा)