आईएस ने सीरिया में 9 दिनों में की 217 लोगों की हत्या
बेरूत 25 मई 2015. मानवाधिकारों की पर्यवेक्षक एक संस्था का कहना है कि इस्लामिक स्टेट समूह ने पिछले नौ दिनों में प्राचीन सीरियाई शहर पल्मीरा के भीतर और आसपास कम से कम २१७ लोगों की हत्या की है। जिसमें आम नागरिक भी शामिल हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स नामक संस्था का कहना है कि उसने आईएस जिहादियों के हाथों मारे गए बच्चों समेत कुल ६७ नागरिकों और शासकीय बलों के १५० लोगों की मौत का दस्तावेजीकरण किया।
ये लोग १६ मई के बाद से होम्स प्रांत के विभिन्न हिस्सों में मारे गए हैं।
ब्रिटेन के इस समूह ने होम्स प्रांत के पूर्वी भाग के विभिन्न क्षेत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि ऑब्जर्वेटरी ने इस बात की पुष्टि की है कि इस्लामिक स्टेट ने ६७ नागरिकों की हत्या की है। ये हत्याएं सुखनाह, अल-अमीरिया, अधिकारियों के आवास के बाहर और पल्मीरा में हुर्इं और मरने वालों में १४ बच्चे और १२ महिलाएं भी शामिल थीं। संस्था ने कहा कि आईएस ने सेना, राष्ट्रीय रक्षा बलों, शासन समर्थक मिलिशिया के सदस्यों और अन्य लोगों पर “शासन के प्रति वफादार गुप्तचर” होने का आरोप लगाते हुए १५० से ज्यादा सदस्यों को मार डाला।
संस्था के निदेशक रामी अब्देल रहमान का कहना है कि पूरे-पूरे परिवारों की हत्या कर दी गई, जिनमें बच्चों को उनके माता-पिता के साथ मार डाला गया। उन्होंने कहा कि अधिकतर मौतें पल्मीरा में हुर्इं। कुछ हत्याएं गोली मारकर की गर्इं। अन्य लोगों को चाकुओं से और सिर कलम करके मारा गया।