स्मृति ने 15 हजार चिट्ठियों से स्कूल को दिया सरप्राइज
आणंद (गुजरात) 04 मई 2015. आणंद स्थित दादाभाई नौरोजी हाई स्कूल के बच्चे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से मिले तोहफे से हैरान रह गए। स्मृति ने उन्हें 15 हजार पत्र भेजे और वह भी सबको निजी तौर पर संबोधित करते हुए। स्मृति के पत्र छात्रों ने उस न्योते का जवाब है, जो उन्हें छात्रों की ओर से निजी रूप से भेजा गया था।
इसमें छात्रों ने केंद्रीय मंत्री से चारोतर एजुकेशन सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे इस स्कूल के शताब्दी समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया था। सोसायटी को लेटरों का करीब 100 किलो का पार्सल मिला।
सोसायटी के चेयरमैन नीरव पटेल ने कहा कि कई चीजों पर सोचने के बाद हमने एक आइडिया फाइनल किया। हमने छात्रों से कहा कि वे मंत्री को अपने तरीके से और अपने शब्दों में न्योता भेजें। छात्रों को अपनी कक्षा में ही लेटर लिखने को कहा गया।
पटेल ने कहा, 'ऐसा करते हुए हमने इसे पूरे काम की फोटो भी खींची और साथ ही वीडियो शूट भी किया और उन्हें न्योते के साथ भेजा। हमारे प्रतिनिधि इसे दिल्ली ले गए और स्मृति ईरानी को पर्सनली इनवाइट करके आए। इस सबने उन्हें भावुक कर दिया।'
कुछ दिन पहले हमें मंत्रालय की ओर से आधिकारिक जवाब मिला, जिसमें कहा गया कि स्मृति ईरानी के ऑफिस से उन्हें एक पार्सल भेजा जाएगा। लेकिन हमें इस बात की उम्मीद नहीं थी पार्सल 100 किलो से ज्यादा का होगा और इसमें स्मृति को न्योता देने वाले हर छात्र के लिए लेटर था।
(IMNB)