दिल्ली ट्रैफिक कांस्टेबल ने महिला पर बीच सडक किया ईंट से वार, सस्पेंड
नई दिल्ली 11 मई 2015. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के बर्बर व्यवहार का मामला सामने आया है। मामला दिल्ली के मथुरा रोड इलाके का है, जहां सोमवार को एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया। उस वक्त इस महिला के साथ उसके बच्चे भी थे।
ट्रैफिक पुलिस के इस कांस्टेबल ने चालान बनाने के लिए पहले तो महिला को रोका, लेकिन बाद में बहस होने पर वह गाली-गलौज पर उतर आया और फिर ईंट मार दी।
मामला उच्चााधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद उक्त कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। पीडित रमनजीत कौर के मुताबिक, वह अपने तीन बच्चों के साथ स्कूटी पर स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में ट्रैफिक कांस्टेबल सतीश चंद्रा ने उन्हें रोका और कागजात दिखाने को कहा। बताया जा रहा है कि सिपाही को चालान के लिए पैसा देने से मना करने पर उसने महिला के साथ पहले मारपीट की और फिर उसे ईंट मार दी।
इस दौरान आसपास के लोग देखते रहे, लेकिन किसी शख्स ने अपनी कार से इसका वीडियो बना लिया, जिससे मामला सामने आ गया। महिला ने बताया कि कांस्टेबल ने उनकी स्कूटी तोड दी और ईंट से उस पर वार किया। स्पेशल ट्रैफिक कमिश्नर मुक्तेश चंद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच करवाएंगे और दोषी पाए जाने पर कांस्टेबल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, महिला को अस्पताल ले जाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शिकायत दर्ज की जाएगी।
(IMNB)