चीन के प्राचीन शहर शियान में पीएम मोदी ने देखा दुनिया का 8वां अजूबा
बीजिंग 14 मई 2015. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3 दिवसीय चीन दौरा 14 मई को शियान से शुरू हो गया। यह दुनिया के 4 प्रमुख प्राचीन शहरों में से एक है। शियान चीन के शांक्सी प्रांत की राजधानी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग का गृहनगर भी है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल शियान में चीन के पहले सम्राट चिन शी हुआंग की हजारों साल पुरानी टेराकोटा आर्मी भी है जिसे दुनिया का 8वां अजूबा कहा जाता है।
मोदी सुबह टेराकोटा वारियर्स म्यूजियम देखने गए। 8000 सैनिकों, 130 रथ, 520 घोड़ों और 150 घुड़सवारों वाली यह आर्मी सम्राट के मकबरे में खुदाई के दौरान 29 मार्च 1974 को सामने आई थी। शियान की आबादी लगभग 85 लाख है और इसी शहर ने चीन का पहली बार इस्लाम से परिचय करवाया था। लिहाजा आज भी यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम रहते हैं। 1990 के दशक के बाद शियान उस वक्त एक सांस्कृतिक, औद्योगिक और शिक्षा के केंद्र के रूप में उभरा था, जब चीन सरकार ने सेंट्रल और नॉर्थ-वेस्ट रीजन में आर्थिक पुनरुत्थान के कार्यक्रम शुरू किए। इस दौरान शहर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट, नेशनल सिक्योरिटी और स्पेस प्रोग्राम के लिए कई सुविधाएं जुटाई गईं।
मोदी को शियान आने का न्योता जिनपिंग ने पिछले साल सितंबर में अपनी भारत यात्रा के दौरान दिया था। चीनी अधिकारियों के मुताबिक अब तक ऐसा बहुत कम हुआ है कि चीन में विदेशी मेहमानों का स्वागत बीजिंग को छोड़कर किसी दूसरे शहर में किया गया हो। मोदी के लिए शियान का चयन इसलिए किया गया क्योंकि राष्ट्रपति जिनपिंग उनका स्वागत उसी तरह गर्मजोशी से करना चाहते हैं जैसा मोदी ने पिछले साल उनका अहमदाबाद में किया था। हालांकि विदेश नीति के जानकार मोदी-जिनपिंग की इस 'दोस्ती' को बिजनेस के लिए एक स्वाभाविक मित्र की तलाश कह रहे हैं।
(IMNB)