कानपुर - एसएसपी ने किया पनकी मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
कानपुर 24 मई 2015. कानपुर के प्रसिद्ध पनकी मंदिर में आज लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कानपुर एसएसपी शलभ माथुर ने फीता काटकर किया। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पनकी मंदिर पहुंचे एसएसपी ने पहले मंदिर महन्त जितेन्द दास के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर के दर्शन करने के बाद मंदिर में चल रहे स्वास्थ्य शिविर का फीता काटा
एसएसपी ने आपरेशन सेन्टर का निरीक्षण भी किया और डाक्टरों से मिले तथा पूरी जानकारी ली। उन्होंने शिविर का आयोजन करने के लिए मंहत जितेंद्र दास की प्रशंसा की और कहा कि मंहत को इस तरह से लोगों की सेवा करते देख बहुत अच्छा लगा।
(महेश प्रताप सिंह)