Breaking News

जम्मू-कश्मीर - बस खाई में गिरने से 23 की मौत, 30 घायल

उधमपुर 11 मई 2015. एक बस के सोमवार को गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार 23 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की है। अधिकारियों ने बताया कि लट्टी इलाके से उधमपुर की ओर जा रही यात्री बस सड़क से फिसल गई और जिले के मरोटी इलाके में एक खाई में गिर गई।
उधमपुर के उपायुक्त यश मुदगल ने बताया कि 23 लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 6 की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अभी तक 23 शवों को बरामद कर लिया गया है। मुदगल ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और गंभीर रूप से घायल लोगों को उधमपुर के मंटलेईग इलाके से जम्मू के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसी) ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों की मांग की गई है। 

(IMNB)