कानपुर - मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं दबंग
मंदिर के पुजारी ने बताया कि उस समय मंदिर के पास दुकान लगाने वाले माली राम खिलावन मौजूद था। जिसे पुलिस ने भगा दिया। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व शाहपुर स्थित रजबहा रंजीतपुर लेफ्ट इण्डियन आयल गेट के सामने बने श्री दुर्गा मंदिर को सान्या कन्ट्रक्शन एण्ड डेवलपमेंट प्रा० लि० के कर्मियों द्वारा तोड़कर कब्जा कर लिया गया। जिस पर दुर्गा मंदिर के संरक्षक ने निचली गंगा नहर के अधिशाषी अभियंता से जन सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी। जानकारी के जवाब में कहा गया है कि उक्त कम्पनी ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और प्लाटिंग की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसएसपी से शिकायत की गई। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, वहीं निचली गंगा नहर अधिशाषी अभियंता ने विभाग की ओर से भी कंपनी मालिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
(महेश प्रताप सिंह)