कानपुर - पनकी में लगी भीषण आग, CISF ने बचाया बडा हादसा
कानपुर 25 मई 2015. पनकी पावर हाउस के बगल में स्थित एस डाइक (राख बन्धा) में गर्मी के चलते 10 एकड़ के जंगल में आग लग गई। सूचना मिलते ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के इन्सपेक्टर ए. सी. मिश्रा
एवं पी. के. झा दो फायर ब्रिगेड के साथ राख बन्धा पहुंचे, तथा आग को
गंगागंज आबादी इलाके में तथा नारायणा इंजीनियरिंग कालेज की तरफ जाने
से रोका।
जवानों ने काफी मेहनत के बाद दोपहर 2:30 बजे आग को पूरी तरह
बुझा दिया। नहीं तो काफी नुकसान हो जाता।
आग पर काबू पाने में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमाण्ङेन्ट श्री एम.एस खान मार्ग दर्शन महत्वपूर्ण रहा। आग को काबू करने में इन्सपेक्टर ए.सी मिश्रा,
पी.के झा एवं वी.के शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(महेश प्रताप सिंह)