कानपुर - हाईटेंशन लाइन के टूटने से ट्रक में लगी आग, दो झुलसे
कानपुर 4 मई 2015. पनकी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज दोपहर पनकी पावर हाउस कालोनी
स्थिति दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के स्टोर में एक ट्रक एवं उसमें लदे
दो इलेक्ट्रिक पैनल में भीषण आग लग गई। आग ओवर हेड हाईटेंशन लाइन के
टूटने एवं टूट कर ट्रक में गिरने से लगी। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह से
झुलस गए। सूचना पर पहुंचे पनकी पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर को तुरंत अस्पताल
में भर्ती कराया।
आग को काबू करने के लिये केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पनकी थर्मल पावर स्टेशन
की फायर ब्रिगेड (टैन्डर) को बुलाया गया। इन्सपेक्टर ए सी मिश्रा के नेतृत्व में
भीषण आग को बुझाया गया तथा दक्षिणांचल विधुत वितरण खण्ड के स्टोर में
रखें अन्य उपकरणों एवं सैकड़ों ट्रांसफार्मरो को आग की चपेट में आने से बचा
लिया गया।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा की दो फायर ब्रिगेड की
सहायता से आग को काबू किया गया।
(महेश प्रताप सिंह - पनकी)
(महेश प्रताप सिंह - पनकी)