कानपुर - एटीएम हैकर गैंग का भंडाफोड़, मशीन में पैसा लोड करने वाला निकला मास्टर मांइड
कानपुर 18 मई 2015. कलक्टरगंज पुलिस ने एटीएम हैकिंग करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गैंग का मास्टर माइंड मशीन में पैसा लोड करने वाली सीएमएस कम्पनी का कर्मचारी निकला। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से कई एटीएम कार्ड एवं नकदी बरामद की गई है।
कलक्टरगंज सीओ ममता कुरील ने बताया कि शहर में काफी समय से लोगों के खातों से पैसे गायब होने की जानकारी मिल रही थी। इसी आधार पर हुयी जांच में पुलिस ने एटीएम मशीनों की हैकिंग कर रकम उड़ाने वाला गिरोह के सरगना सहित पांच शातिरों को पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि पटेलनगर चकेरी में रहने वाला शशिवेन्द्र चौहान एटीएम मशीनों में पैसा लोडिंग का काम करता है। सीएमएस का कस्टोडीयन शशिवेन्द्र एटीएम मशीन के बारे में काफी जानकारी रखता है। इसी का फायदा उठाते हुए वह लोगों से एटीएम कार्ड उधार ले लिया करता था और अपने भाई शिवम, शिवकटरा निवासी मेहुल उर्फ राहुल त्रिवेदी, लालबंगला का रहने वाला रौनक त्रिवेदी व हिस्ट्रीशीटर मनीष दिवेदी उर्फ टीटू के साथ मिल कर वह एटीएम मशीन हैक कर दूसरों के खातों से रकम पार कर दिया करता था। इनके कब्जे से कई एटीएम कार्ड व 10 हजार की नकदी बरामद की गई है।
एटीएम मशीनों में पैसा लोड करने वाले शशिवेन्द्र को एटीएम मशीनों की काफी अच्छी जानकारी है। सीओ ममता कुरील ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि एटीएम कार्ड मशीन पर डालने के बाद खिड़की से जैसे की पैसा आता है, उस समय खिड़की में उंगली लगा देते हैं। इस दौरान नोट बाहर आ जाते हैं। लेकिन मशीन ट्रांजक्शन डिक्लाइन दिखा देती है। जिसके बाद मशीन से निकली डिक्लाइन की पर्ची को लेकर बैंक में दिखाकर दोबारा पैसा निकाल लेते थे।
सीओ ने बताया कि शातिरों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि मास्टर माइंड शशिवेन्द्र का भाई शिवम व हिस्ट्रीशीटर मनीष लोगों से उधार पर एटीएम लेकर आते थे। इसके बाद शुरू होता था हैकिंग का खेल। एटीएम लोगों से उधार लेकर बदल-बदल कर शहर की एटीएम मशीनों पर जाकर यह लोग रकम उड़ाने का काम करते थे। सीओ ने बताया कि बीती देर शाम इन सभी को घंटाघर इलाके में स्थित सुचिता होटल के पास एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ के दाैरान पकड़ा गया है। इनके पास से कई एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। उन्हाेंने बताया कि अभियुक्तों में मेहुल, रौनक व शिवम पर रायबरेली कोतवाली में भी कई धाराओं में मामला दर्ज है।
(सूरज वर्मा)