कानपुर - एक नम्बर भरोसे का एवं तम्बाकू निषेध अभियान पर हुयी संगोष्ठी
कानपुर 11 मई 2015. आज होटल, गेस्ट-हाउस, स्वीटस एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन
के तत्वावधान में मालरोड स्थिति होटल गगन प्लाज़ा में एक नम्बर भरोसे का एवं
तम्बाकू निषेध अभियान पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य
अतिथि आशुतोष पाण्डेय पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन का स्वागत
एसोसिएशन के पदाधिकारी गणों ने फूल माला से किया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डा॰ गया प्रसाद शर्मा ने कहा कि आईजी साहब द्वारा एक नम्बर
भरोसे का लॉन्च किए जाने के बाद से जनता को एप्लीकेशन लेकर
अधिकारियों के तथा थानों के चक्कर नहीं लगाने पड रहे हैं। सभी पीड़ितों की
समस्या का निदान फोन पर ही हो रहा है। परन्तु इसमें थोडे सुधार की और जरूरत है।
महामंत्री राजकुमार ने कहा आईजी साहब के प्रयास से होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन को
काफी मदद मिलती हैं। एसोसिएशन इनकी बहुत आभारी है। तथा प्रशासन के द्वारा
तम्बाकू निषेध अभियान चलाया जाना है जिसमें हमारी एसोसिएशन अहम भूमिका अदा करेगी।
अन्य वक्ताओं में अभिषेक पाण्डेय, मोनू, सुरेश गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आईजी महोदय को
बधाई दी। मुख्य अतिथि श्री आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि यह
एसोसिएशन जनहित में काफी कार्य कर रही है। जिसमें हमने पाया कि एसोसिएशन के सदस्य एक नम्बर भरोसे
का तथा तम्बाकू निषेध अभियान का प्रचार प्रसार करते हुए पुलिस एवं प्रशासन
का सहयोग कर रहे हैं। जिसके लिए हम आभारी है। इस अवसर पर उपस्थित
समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
(महेश प्रताप सिंह)