जन-औषधि स्टोरों पर आवश्यक दवायें 40 से 60 प्रतिशत कम दामों पर मिलेंगी
नई दिल्ली 22 मई 2015. केंद्र सरकार अपने जन-औषधि स्टोरों के माध्यम से आवश्यक दवाएं 40 से 60 प्रतिशत कम दरों पर उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। कुमार ने कहा, पिछले एक साल के दौरान
नरेंद्र मोदी सरकार 300 से अधिक जीवन रक्षक दवाओं को दवा मूल्य नियंत्रण के दायरे में लेकर आई है।
इन दवाओं का इस्तेमाल कैंसर, एड्स व अन्य बीमारियों के इलाज में होता है। मंत्री ने कहा कि इसके अलावा अन्य दवा कीमतों को भी कम करने की योजना है। एक समाचार चैनल कार्यक्रम में कुमार ने कहा, हम जन-औषधि स्टोरों की संख्या बढ़ाकर 3,000 करने पर विचार कर रहे हैं। इन स्टोरों पर दवाएं 40 प्रतिशत, 50 प्रतिशत व 60 प्रतिशत कम दाम पर उपलब्ध होगी। मंत्री ने यह भी कहा कि यूरिया के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं और ये अगले चार साल में भी नहीं बढ़ेंगे।
(वेबवार्ता)