Breaking News

वाराणसी - सिगरा में धमाका, बम निरोधक दस्‍ते को बुलाया गया

वाराणसी 08 जून 2015। वाराणसी के सिगरा में आज जोरदार धमाका हुआ है। यह धमाका एक कूड़े के ढेर में हुआ है। मौके पर जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक यह एक क्रुड बम था जिसको कूड़ेदान में रखा गया था। इस धमाके से फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
सिगरा वाराणसी का एक भीड़भाड़ वाला इलाका है जो अपने बाजार के लिए प्रसिद्ध है। पुलिस अधिकारी दबी जबान से किसी आतंकी वारदात की सम्‍भावना की बात कह रहे हैं।


(IMNB)