Breaking News

28 वें प्रयास में पास की 10 वीं की परीक्षा, CM ने दी बधाई

मुंबई 10 जून 2015. महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक भवन 'मंत्रालय' में कार्यरत अविनाश चोगले निश्चित रूप से उन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत और मिसाल हैं, जो जरा सी नाकामयाबी में ही विचलित और हताश हो जाते हैं। दरअसल, पचास वर्षीय चोगले 28वें प्रयास में दसवीं (हाईस्कूल) की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हुए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी मंगलवार को उनके हौसले का सम्मान किया।
फड़नवीस ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे कर्मचारी को बधाई... अविनाश चोगले ने कक्षा दस की परीक्षा 50 वर्ष की उम्र में पास की है।' मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर खुद के द्वारा उनका मुंह मीठा कराए जाने वाली तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। चोगले वर्ष 1987 में राज्य सरकार की नौकरी में शामिल हुए थे। वह मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकार से सम्मानित किए जाने पर अभिभूत थे। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कृतसंकल्प था। हालांकि गणित बहुत बड़ी समस्या थी।' चोगले ने बताया, 'मेरे मित्र मेरा मजाक उड़ाते थे। कहते थे कि इसकी क्या जरूरत है। मैं उनसे कहता था कि एक दिन मैं पास होकर दिखाऊंगा।'

(IMNB)