कानपुर - बदमाशों ने मारी पत्रकार को गोली, हालत गम्भीर
कानपुर 11 जून 2015. शाहजहाँपुर के कर्मठ पत्रकार जोगेंद्र की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी की कानपुर में एक पत्रकार को बदमाशों ने 5 गोलियां मार कर मौत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया। पत्रकार का क़सूर सिर्फ इतना था की उसने क्षेत्र में चल रहे जुआड़ खाने की शिकायत पुलिस से कर दी थी।
घटना कल रात दस बजे की है जब दैनिक मेरा सच के संवाददाता दीपक मिश्रा कल्याणपुर से लौट कर अपने घर बिधनू जा रहे थे तभी राजा पाण्डेय व उसके तीन अन्य साथियों ने नौबस्ता थाना क्षेत्र में उनको घेर कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
इस गोलीबारी में दीपक के सीने और पेट में 2 गोलियां लगीं । घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी असलहे लहराते हुए फरार हो गए। वहीँ गोली लगने से घायल दीपक की मदद करना तो दूर किसी ने छुआ तक नहीं। अच्छी कदकाठी के दीपक ने गोलियां लगने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और पुलिस कंट्रोल रूम तथा नज़दीक रहने वाले मित्र को फ़ोन किया। खून से लथपथ घायल पत्रकार को पुलिस एवं मित्रों द्वारा हैलट अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें आकस्मिक उपचार दिया। एक्सरे में शरीर में बुलेट नहीं मिली जिस से अंदाज़ा लगाया जा रहा है की गोलियां शरीर से पार हो गईं।
पत्रकार की हालात अभी नाज़ुक बनी हुई है। घायल जर्नलिस्ट को देखने के लिए शहर भर के सैकडों पत्रकार हैलट पहुंचे वहीँ अस्पताल में एसएसपी शलभ माथुर व एसपी पूर्वी सहित कई थानों का फोर्स भी पहुंच गया ।एसएसपी ने बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। उनके अनुसार दबिशें दी जा रही है जल्द गिरफ्तारी होगी।