कानपुर - पावर हाउस की राख बनी प्रदूषण का कारण, पार्षद ने किया धरना प्रदर्शन
कानपुर 22 जून 2015. पावर हाउस से निकलने वाली राख से हो रहे प्रदूषण ने क्षेत्रीय लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। इससे परेशान होकर रतनपुर,
गंगागंज आदि इलाकों के लोगों ने पूर्व पार्षद आशोक दुबे के नेतृत्व में आज पनकी पावर
हाउस के महाप्रबन्धक का घेराव किया।
इलाकाई लोगों ने नारेबाजी करते हुये महाप्रबन्धक के सामने मांग रखी कि राख को पानी डाल कर उठाया जाये और समय रहते नाले
की सफाई कराई जाये। पूर्व पार्षद अशोक दुबे ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि राख उड़ेगी तो
डम्फर से राख को उठवाना बन्द करा देगें। प्रर्दशन में प्रमुख रुप से अख्तर खान, पवन
चौहान, धरमवीर, सुरेन्द्र प्रताप, विवेक, पंकज, जावेद, राज आदि
लोग उपस्थित थे।
(महेश प्रताप सिंह)