कानपुर - दो समुदायों के विवाद में एकतरफा कार्रवाई पर भड़के बजरंगी
कानपुर 03 जून 2015. पनकी थाना क्षेत्र में पनकी मंदिर के पीछे बने कब्रिस्तान के लिए दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। जिसमें पुलिस द्वारा एक समुदाय के लोगों पर कार्रवाई न करके दूसरे बहुसंख्यक समुदाय पर कार्रवाई करने से बजरंग दल के लोग भड़क गए और जमकर हंगामा किया। इस पर पनकी पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्षों को 151 के तहत बन्द कर दिया।
जिसमें बजरंग दल के नवीन सिंह, नरेश सिंह, सुमन्त सिंह, पुसकान्त पांडे, रवि गुप्ता, अनुज त्रिवेदी, सत्य नारायण, अरविन्द राजपूत, आदि लोगों को और दूसरे समुदाय के दो लोगों को गिरफ्तार किया जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने बताया कि पुलिस ने जान बूझकर एक तरफा कार्रवाई की जब की दोनों तरफ के लोग धक्का मुक्की पर उतारू थे और माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहे थे। पनकी एसओ ने बताया कि जो लोग माहौल खराब कर रहे थे उन सभी पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी है और किसी एक समुदाय का पक्ष नहीं लिया जा रहा है, कानून की नज़र में दोनों समुदाय बराबर हैं।
(महेश प्रताप सिंह)