कानपुर - सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
कानपुर 04 जून 2015. मुंबई के एक कारोबारी की आज कानपुर के घाटमपुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कार का चालक गंभीर रूप से घायल है। मुंबई का कारोबारी कल वाराणसी में एक मांगलिक समारोह में शिरकत करने के बाद मुंबई लौट रहा था। कानपुर के घाटमपुर के के मूसानगर रोड पर गांव शाखा जनवारा के पास ट्रक की जोरदार टक्कर में कार सवार जौनपुर जिले के थाना चंदवा के गांव नरकटा के असफाक खान (80 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई के ठाणे के थाना नरपोली के भिवंडी के कारोबारी असफाक के पुत्र महताब अहमद (39) के साथ अल्लाहाबाद के थाना करौली के मोहल्ला अल्लाबाग निवासी चालक जलाल अहमद खान (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं। इनको घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कानपुर के उर्सला हास्पिटल रेफर किया गया है। कार सवार सभी लोग कल वाराणसी में शादी में भाग लेने के बाद वापस मुम्बई लौट रहे थे।
(महेश प्रताप सिंह)