कानपुर - मासूम से दुष्कर्म व हत्या का दोषी गिरफ्तार
कानपुर 9 जून 2015. रेलबाजार थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व ढाई साल की मासूम अलशिफा का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला था। जांच में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की पुष्टि हुई थी। कानपुर एसएसपी ने चुनौती के रूप में केस को लेते हुए खुलासे को टीमें लगाई थी। 48 घंटे बीतने के बाद पुलिस आखिरकार दरिंदे को पकड़ने में कामयाब रही।
एसएसपी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि मासूम की मां चाय का होटल चलाती है और वहीं से बच्ची
गायब हुई थी और फिर उसका शव मिला था। छानबीन के दौरान पता चला कि होटल पर
आने जाने वाले रिक्शा चालक व अन्य लोग बच्ची को खिलाते थे। इसी आधार पर
घटना वाले दिन जो-जो लोग होटल आए थे उनसे पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि बाबूपुरवा खटिकाना का रहने वाला रिक्शा चालक सुरेश होटल रोजाना आता था। जिसके चलते वह बच्ची को अक्सर खिलाया करता था और बच्ची भी उसे पहचानने लगी थी। वारदात के समय होटल पर जब बच्ची सो रही थी तभी रिक्शा चालक आया और उसे उठा ले गया। सीओडी के पास ले जाकर झाड़ियों में पहले उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात की हैवानियत छुपाने के लिए मासूम का शव ट्रैक के पास फेंका था कि कोई ट्रेन आएगी, जिसकी चपेट में आने से शव क्षत-विक्षत हो जाएगा और दुष्कर्म की बात का पता नहीं चलेगा। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए दरिंदे रिक्शा चालक पर धारा 376/201 आईपीसी, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
(सूरज वर्मा)