कानपुर - धमकियों से परेशान न्यूज पोर्टल सम्पादक ने लगायी सुरक्षा की गुहार
कानपुर 17 जून 2015. दबंगों की धमकियों से परेशान एक न्यूज पोर्टल के सम्पादक ने कोतवाली थाने में प्रार्थनापत्र देकर सुरक्षा की मांग की है। यह न्यूज पोर्टल अपनी ख़ोजी पत्रकारिता के लिये इन दिनों जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर रविवार पोलखोल कालम चलाने वाले इस पोर्टल पर बीते दो रविवारों से शहर के कुछ बड़े महंतो के कारनामे उजागर किये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआर न्यूज नामक इस न्यूज पोर्टल के सम्पादक बलवन्त सिंह ने कोतवाली थानाध्यक्ष समेत जिले के सभी उच्च अधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र भेजा है जिसमें शपथपत्र के साथ अपनी जान को खतरा बताते हुये सुरक्षा की मांग की गयी है। बताते चलें कि बलवन्त सिंह बीते दिनों शहर के एक प्रतिष्ठित क्लब के खिलाफ खबरें चलाने के कारण चर्चा में हैं। उनका कहना है कि उनके इस पोल खोल अभियान के कारण उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं।