पाकिस्तान की धमकी - हमारे पास है परमाणु बम, हमें म्यांमार न समझे भारत
इस्लामाबाद 11 जून 2015. म्यांमार की सीमा में घुस कर उग्रवादियों को मार गिराने के बाद भारत के सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के बयान पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय से जुड़े मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने कहा है कि,
''हम म्यांमार नहीं हैं, क्या आपको हमारी सैन्य शक्ति का अहसास नहीं है ?
पाकिस्तान एक न्यूक्लियर देश है, हमारे पास न्यूक्लियर बम है।''
बताते चलें कि राठौड़ ने इस ऑपरेशन को पाकिस्तान सहित सभी देशों के लिए संकेत बताया था और कहा था कि भारत के पास काबिलियत है कि वह कहीं भी जाकर दुश्मन को ढेर कर सकता है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भी भारत के म्यांमार में ऑपरेशन के बाद बैठक कर इस पर चर्चा की है। तीन साल पहले पाकिस्तान के पास भारत से 10 परमाणु बम ज्यादा थे
बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट ने मार्च में जारी अपनी एक रिपोर्ट में बताया था किन देशों के पास कितने परमाणु बम हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास 110 परमाणु बम हैं जो भारत के 100 बमों के जखीरे से 10 ज्यादा हैं। हालांकि ये आंकड़े 2012 की स्थिति के मुताबिक बताए गए थे। तीन साल में स्थिति कितनी बदली है, इस बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।
(IMNB)