Breaking News

इलाहाबाद : रिहायशी इलाके में गिरा वायुसेना का फाइटर प्लेन, पायलट घायल

इलाहाबाद 16 जून 2015. भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मंगलवार सुबह इलाहाबाद में क्रैश होकर गिर गया। क्रैश होनेवाला विमान जगुआर फाइटर प्लेन है। इस हादसे में विमान उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित है। एक पायलट को मामूली चोट की सूचना है। खबर लिखे जाने तक पुलिस और सेना के जांच अधिकारी हादसे के स्थल तक पहुंच चुके हैं और जांच जारी है।
यह हादसा इलाहाबाद से करीब 18 किलोमीटर दूर नैनी में हुआ। जगुआर में कुछ खराबी लगने पर दोनों पायलट करीब दो किलोमीटर पहले ही कूद गये थे। इसके बाद विमान आबादी के बीच रेलवे कर्मचारी रमेश यादव के घर से टकराकर एक खाली प्लाट में जा गिरा। विमान प्रशिक्षण उडान पर निकला था। कोई घायल नहीं है। जिस मकान के उपर प्लेन गिरा उसका छज्जा टूट गया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन रूटीन उड़ान पर निकला था, लेकिन शहर के करीब यह प्लेन क्रैश हो गया। विमान पायलट सुरक्षित हैं। हादसे की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए गए है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जैगुआर प्लेन के क्रैश होने का यह दूसरा मामला है।

(अनुराग तिवारी)