छगन भुजबल के घर, दफ्तरों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी
मुंबई 22 जून 2015. महाराष्ट्र के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता छगन भुजबल के घर और दफ्तरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। भुजबल पर दर्ज दो मामलों के संदर्भ में मुंबई और आसपास के कई स्थानों पर ईडी की यह कार्रवाई हुई है।
महाराष्ट्र के ऐंटि करप्शन ब्यूरो ने कुछ दिन पहले ही छगन भुजबल के 17 ठिकानों पर छापा मारा था। जिनमें मुंबई के वर्ली, मझगांव, माहिम, चर्चगेट, दादर ईस्ट, सांताक्रूज ईस्ट के घर और दफ्तर शामिल हैं। इनके अलावा नासिक के 3 फार्म हाउस और दफ्तर और नासिक के येवला और मनमाड के फार्म हाउस और दफ्तर शामिल हैं।
पुणे के संगमवाड़ी स्थित दफ्तर और लोनावाला के बंगले पर भी छापा मारा गया था। भुजबल के खिलाफ पद का गलत इस्तेमाल और धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज़ किए गए हैां। ऐंटि करप्शन ब्यूरो की 15 टीम छापे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।
महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो (एसीबी) ने इसी संबंध में 8 जून को पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल और पांच अन्य के खिलाफ, नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में करोड़ों रुपए के कथित घोटाले के संबंध में एफआईआर दर्ज की थी।
(IMNB)