Breaking News

जम्मू - भिंडरावाले का पोस्टर उतारने का विरोध, कर्फ्यू के बावजूद सिखों ने की आगजनी

जम्मू 05 जून 2015. जम्मू में जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर उतारे जाने से हुई हिंसा में एक व्‍यक्ति की मौत के बाद हालात बिगड़ गए हैं। यहां शुक्रवार को सिख समुदाय ने बंद का एलान किया है। उन्‍होंने जम्मू-पठानकोट हाइवे जाम कर दिया और सड़क पर जगह-जगह आगजनी की।
बताते चलें कि गुरुवार को भी कठुआ में भी प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे जाम किया था। सिखों के प्रदर्शन के चलते पूरे जम्मूू जिले में कर्फ्यू (धारा-144) लगाया गया है। एडिशनल डीसी रिफत कोहली ने कहा कि इलाके में दंगाईयों को रोकने के लिए सेना को बुलाया गया है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, सेना ने सुबह फ्लैग मार्च निकाला। आज इलाके के स्कूल, कॉलेज और दुकानोें को बंद रखा गया है। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी मनाने के लिए सिख समुदाय के लोगों ने सतवारी के रानीबाग इलाके में कई जगह भिंडरावाले की फोटो वाले पोस्टर लगाए थे, जिसे पुलिस ने बुधवार को उतार दिया था। इसके खिलाफ रानीबाग इलाके में प्रदर्शन शुरू हो गए। जब नेशनल हाईवे जाम कर रहे प्रर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची तो तेज धार वाले हथियार से सब इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसवालों पर हमला कर दिया गया। गुरुवार सुबह पुलिस और सिख प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान पुलिस फायरिंग में सिर में गोली लगने से जगजीत सिंह नाम के युवक की मौत हो गई।

(IMNB)