Breaking News

जिन्हें सूर्य में सांप्रदायिकता नज़र आती है वे लोग समुद्र में डूब जाएं : योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली 09 जून 2015. सूर्य नमस्कार के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिनको सूर्य में सांप्रदायिकता नज़र आती है, मैं उनसे विनम्रता से कहूंगा कि वो समुद्र में जाकर डूब जाएं।" उन्होंने कहा,"इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड के लिए सूर्य उर्जा के स्रोत हैं और इस पर विवाद नहीं होना चाहिए।"
इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महल ने कहा था कि सूर्य नमस्कार इस्लाम के खिलाफ है और इसे अनिवार्य नहीं बनाया जाना चाहिए। विदित हो कि मोदी सरकार ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि सरकार के इस अभियान से कई बड़े सितारे भी जुड़ सकते हैं। हालांकि कुछ लोग सरकार पर योग के हिंदूकरण का आरोप लगा रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं।

(IMNB)