कानपुर - GRP कानपुर ने पकड़ा अन्तर्राष्ट्रीय सासी गैंग
कानपुर 20 जून 2015. जी0आर0पी0 कानपुर ने हरियाणा के अन्तर्राष्ट्रीय सासी गैंग के सात सदस्यों को मय सरगना और 3 लुटेरों को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। सासी गैंग कई प्रान्तों में घूम-घूम कर अपराध करता था। अनेकों लूट व डकैती के मामलों में यह गिरोह वांछित था।
जी0आर0पी0 कानपुर के प्रभारी निरीक्षक त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि सासी गैंग के सरगना मदन सासी को उसके 6 सहयोगियों अजीत सासी, सुशील कुमार सासी, ओमप्रकाश सासी, बलजीत सासी , रमेश सासी, जगदीस सासी के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह सभी भवानी खेड़ा जिला-भिवानी हरियाणा के निवासी हैं। इनके पास से करीब 60000 रू नगद और 240 ग्राम नशीला पाउडर, दो 315 बोर के तमंचे, 5 कारतूस व अन्य औज़ार बरामद हुये हैं। यह गैंग एमपी, यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली व अन्य प्रान्तों में घूम-घूम कर अपराध करता है। इनका अपराध करने का तरीका है कि स्टेशन आते ही ये लोग यात्री को घेर कर उसकी अटैची से नगदी व ज्वेलरी निकाल कर भाग जाते हैं। इनके साथ-साथ जी0आर0पी0 कानपुर ने प्लैटफार्म नम्बर 4/5 से तीन लुटेरों को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया।