Breaking News

कानपुर - किदवई नगर में लगी भीषण आग, कई दुकानें बनी राख का ढेर

कानपुर 2 जून 2015. किदवई नगर के चालीस दुकान मार्केट में आज भीषण आग लग गयी, स्‍थानीय लोगों की सूचना पर यथा समय दमकल की गाड़ी मौके पे पहुंच गयी, पर आग ने काफी तबाही मचाई। किदवई नगर थाने की पुलिस  ने बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
आग इतनी भीषण थी कि कई दुकानें राख हो गई, जिन दुकानों में आग लगी उनके नाम प्रेम जनरल स्‍टोर, समीर बैंगल शाप, कारगिल पान शाप, मिराज मैचिंग, नैन्सी कलेक्शन, राजन वाइसी कलेक्शन, फैजान बुटिक आदि हैं। जब ये आग लगी तो मौके पे पहुंचे दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष मनीष शुक्ला, शमीम भाई, फिरोज, अभिषेक, पैन्‍टर आदि ने स्‍थानीय लोगों की आग पर काबू पाने में मदद की।  समाचार  लिखे जाने तक आग पे काबू पा लिया गया था।

(महेश प्रताप सिंह)