कानपुर – एसआर न्यूज ने कानपुर प्रेस क्लब के खिलाफ खोला मोर्चा
कानपुर 8 जून 2015. कानपुर से प्रसारित न्यूज पोर्टल एसआर न्यूज ने स्थानीय प्रेस क्लब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रेस क्लब पर गोलमाल करने और पत्रकारों के हितों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाते हुये एसआर न्यूज के सम्पादक बलवन्त सिंह ने कहा कि कानपुर प्रेस क्लब ने धोखाधड़ी करके और क्लब के संस्थापक सदस्यों को दर किनार करके न सिर्फ संस्था पर कब्ज़ा किया बल्कि उस संस्था के सदस्यों की संस्था के प्रति आस्था से भी खिलवाड़ किया | वहीं प्रेस क्लब समर्थक इस खबर को आधारहीन करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि एसआर न्यूज को अधिकार ही नहीं है कि प्रेस क्लब के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप करे।
बताते चलें कि बलवन्त सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रेस क्लब के पदाधिकारी छोटे और मंझोले अखबारों के पत्रकारों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हैं और उनके साथ मारपीट करके खबरों को मैनुपुलेट करने का काम भी करते हैं। उनका कहना है कि उनके आरोप आर.टी.आई के तहत मांगी गई जानकारी पर आधारित हैं। इस विषय में कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष और महामंत्री से हमारी बात अभी नहीं हो पायी है, कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का इस विषय में आधिकारिक बयान आते ही हम आपको अपडेट कर देंगे।
एसआर न्यूज की पूरी खबर पढने के लिये क्लिक करें - srnews.org
एसआर न्यूज की पूरी खबर पढने के लिये क्लिक करें - srnews.org