Breaking News

नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, लालू-मुलायम राजी

नई दिल्ली 08 जून 2015. जनता परिवार के विलय के लिए गठित समिति के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की आज घोषणा की। यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री के भी उम्मीदवार होंगे। संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव भी उपस्थित थे।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राजद और जदयू का विलय नहीं होने के बावजूद विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं आयेगी। टकराव की स्थिति में मुलायम सिंह यादव अंतिम निर्णय करेंगे। मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और राम गोपाल यादव चुनाव प्रचार करेंगे। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनके परिवार से कोई चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं है।

(IMNB)