कानपुर -चाकूओं से गोदकर मां-बेटी की निर्मम हत्या, भतीजा घायल
कानपुर 13 जुलाई 2015.नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक घर में आज लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने घर में मौजूद सदस्यों के साथ मौत का खूनी खेल खेला। हत्यारों ने लूट का विरोध
करने पर चाकूओं से गोदकर मां-बेटी को मौत के घाट उतार दिया।कातिलाना हमले में भतीजा गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी और मौत के बीच झूल
रहा है।
घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौबस्ता के खाड़ेपुर क्षेत्र में रहने वाले शिव कुमार यादव पत्नी उर्मिला, बेटी स्वाति के साथ रहते है।
आज घर पर भतीजा जीतेश यादव आया हुआ था। करीब पांच बजे के घर में अज्ञात बदमाश घुसे और चाकूओं की नोक पर लूटपाट शुरू कर दी।
लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उर्मिला व स्वाति को चाकूओं से कई वार कर शरीर गोद दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। लुटेरों ने घर पर
मौजूद भतीजे को भी चाकू से हमला कर लहुलूहान कर दिया और मरा समझकर भाग निकले। किसी तरह से होश में आने पर भतीजे ने आवाज लगाई, जिसके बाद
पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई।लूट के साथ मां-बेटी की हत्या की सूचना मिलते ही नौबस्ता एसओ राजदेव प्रजापति फोर्स के साथ पहुंचे और गृहस्वामी शिव
कुमार यादव से घटना को लेकर पूछताछ की। इस बीच डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही एसएसपी शलभ माथुर, एसपी पश्चिम राजेश एस, सीओ गोविन्द नगर ओ.पी सिंह
सहित डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमें पहुंच गई।
एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया प्रतीत हो रहा है। घटना के पीछे रंजिश का कारण तो नहीं इसकी भी
जांच की जा रही है। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक इस वारदात में चश्मदीद है। उसके होश में आने पर
भी कुछ और जानकारियां मिल सकती है। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए मामला दर्ज कर डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
(महेश प्रताप सिंह)