कानपुर - लापता किशोर का शव घाटमपुर में मिला, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस चौकी घेरी
कानपुर 22 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). थाना कल्याणपुर से 15 जुलाई से लापता किशोर अमित का शव थाना घाटमपुर में बरामद हुआ है।
परिजनों ने 17 जुलाई को कल्याणपुर थाने में लापता किशोर अमित की गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवायी थी। पुलिस ने शिनाख्त के अभाव में शव का अज्ञात में दाह संस्कार कर दिया था । ढूंढते हुये थाने पहुंचे परिजनों
ने मृतक के कपड़ों से उसकी शिनाख्त की ।
पुलिस के विरोध में इलाकाई लोगों ने जम के हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने पहले पुलिस चौकी घेरी फिर रोड पर भीषण जाम लगा कर पुलिस
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । थानाध्यक्ष द्वारा काफी समझाने पर लोग शान्त हुये और जाम खुल सका।