कानपुर - कार सवार बदमाशों ने हजारों का डीजल पार किया
कानपुर 22 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में डीजल चोरोँ का
कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भोर होते ही डीजल चोर सक्रिय होते हैं और बाहर से आए हुए ट्रकों को निशाना बनाते हैं । इसी क्रम में आज
सुबह 3 से 5 बजे के बीच कार सवार डीजल चोरों ने कई ट्रकों का डीजल निकाल लिया। और घटना स्थल से थोड़ी
दूर चौकी में पुलिस सोती रह गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात ट्रक संख्या UP-31 T-5561 से २०० लीटर डीजल व ट्रक UP-31 T-3671 से १५० लीटर डीजल समेत कई अन्य
ट्रकों का डीजल चोरी हुआ। जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है। जब की घटना स्थल से थोड़ी
दूर पर ही पनकी इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस रिपोर्टिंग चौकी है। इसके बावजूद पुलिस को चोरी की भनक तक नहीं लगी। लखीमपुर निवासी शिवा
और काशीराम जो कि उक्त ट्रकों के चालक हैं ने हमारे संवाददाता को बताया कि उन्होंने पहले कम्पनी के मालिक को सूचना दी उसके बाद उन्होंने पुलिस
को तहरीर भी दी है।