कानपुर - कल्यानपुर पुलिस चौकी के सामने हुई दिनदहाड़े लूट
कानपुर 24 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). पनकी रोड कल्याणपुर पुलिस
चौकी के पास आज दिनदहाड़े एक किसान के साथ लूट हो गयी और हमेशा की तरह पुलिस चौकी खाली थी। बताते चलें कि उक्त चौकी अक्सर खाली रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेती का कार्य करने वाले शिवली निवासी रामस्वरूप कश्यप से 5000 रुपये लूट
कर बाइक सवार बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
घटना के समय चौकी
पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। सूचना पर पहुंची थाना कल्यानपुर पुलिस जांच पड़ताल में
जुटी है।