कानपुर - हर सहाय डिग्री कालेज के छात्रों ने डा. कलाम को दी श्रद्धान्जली
कानपुर 29 जुलाई 2015(सूरज वर्मा). कानपुर के हर सहाय डिग्री कालेज के छात्रों ने आज पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम को अश्रुपूरित श्रद्धान्जली प्रदान की। इस अवसर पर छात्र नेता अभिमन्यू सक्सेना ने कहा कि देश के धरोहर डा0 कलाम के न रहने से सम्पूर्ण छात्र-छात्राओं को एक झटका सा लगा है। भारत को एैसी क्षति हुयी है जिसकी पूर्ती कोई भी व्यक्ति कई जन्मों तक नहीं कर पायेगा।
इसी के साथ महाविद्यालय परिसर में सभी छात्र छात्राओं ने मोमबत्ती जला कर राष्ट्रनायक को श्रद्धान्जली दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राचार्य डा0 स्वदेश श्रीवास्तव और कई अन्य गरूजन मौजूद थे । छात्रों में प्रमुख रूप से आयूष अवस्थी, सौरभ सिहं, सौरभ सोनकर, मो0 आखिल, अपूर्व मिश्रा, अब्दुल सगीर, धमेन्द्र सिंह, आकाश गुप्ता, सौम्या दिवेदी, अलका शर्मा, छाया गुप्ता, फरीन खान आदि मौजूद थे।