कानपुर - जीआरपी ने पकड़े दो शातिर अपराधी
कानपुर 31 जुलाई 2015 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय
व उनकी टीम ने बीती रात दो शातिर अपराधी गुड्डे उर्फ़
शाहनवाज़ निवासी हिरामनपुरवा थाना बेकनगंज कानपुर और महताब आलम
निवासी कंघी मोहाल, थाना बजरिया कानपुर को सिटी साइड घण्टाघर से गिरफ्तार किया।
उनके पास से 3 मोबाइल, 1 चाकू और 70 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। इनके
ऊपर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।