शाहजहाँपुर - महिला व बच्ची का अपहरण, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
शाहजहाँपुर 8 जुलाई 2015. नगर के मोहल्ला बगिया निवासी सुरेश शर्मा ने एसपी को पत्र देकर कहा है कि उसकी पत्नी और बच्ची का पडोसी ने अपहरण कर लिया है और स्थानीय थाने की पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही है। सुरेश का कहना है कि दिनांक 28/6/2015 को काम पर
गया था और शाम करीब 6 बजे वह घर वापस आया तो देखा कि पत्नी शान्ति व पुत्री वंदना (6 वर्ष) घर पर नहीं थे ।
आस पडोस मे पता किया तो पडोस के ही रहने वाले सत्य प्रकाश पुत्र रामचंद्र व रामसेवक पुत्र सकटे ने बताया कि तुम्हारी पत्नी ब बेटी वदंना को तुम्हारे घर के सामने रहने वाला मोनू पुत्र रामचंद्र शर्मा दवा दिलाने के लिये फरूखाबाद ले गया है जब बहुत रात होने पर पत्नी नही लौटी तब सुरेश ने थाने जाकर शिकायत की । सुरेश ने बताया कि अक्सर मोनू पत्नी के पास आता जाता था तथा मेरी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया है । वो लोग कुछ दिन पहले बेची जमीन के पैसे व ज्वैलरी भी ले गये हैं। आरोप है कि मोनू के इस कृत्य में उसका बडा भाई सोनू जो माननीय उच्च न्यायालय से एक आपराधिक केस में चार महीने पहले अपील पर छूटा है वह भी शामिल है तथा उसके पिता रामचंद्र भी शामिल हैं क्योंकि सभी लोग उस दिन से गायब हैं। सुरेश ने आरोप लगाया कि ये सब बातें जब उसने थाना अल्हागंज में बतायी तो उन्होंने उसका मकान सील कर दिया पर मेरी रिपोर्ट नही लिखी । सुरेश को अंदेशा है कि उसकी पत्नी व पुत्री की हत्या कर सकते हैं या बेच भी सकते हैं। सुरेश ने एसपी से रिपोर्ट लिखवाने और अपनी पुत्री व पत्नी को बरामद करवाने हेतु अपील की है।
(अमित बाजपेई)
आस पडोस मे पता किया तो पडोस के ही रहने वाले सत्य प्रकाश पुत्र रामचंद्र व रामसेवक पुत्र सकटे ने बताया कि तुम्हारी पत्नी ब बेटी वदंना को तुम्हारे घर के सामने रहने वाला मोनू पुत्र रामचंद्र शर्मा दवा दिलाने के लिये फरूखाबाद ले गया है जब बहुत रात होने पर पत्नी नही लौटी तब सुरेश ने थाने जाकर शिकायत की । सुरेश ने बताया कि अक्सर मोनू पत्नी के पास आता जाता था तथा मेरी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया है । वो लोग कुछ दिन पहले बेची जमीन के पैसे व ज्वैलरी भी ले गये हैं। आरोप है कि मोनू के इस कृत्य में उसका बडा भाई सोनू जो माननीय उच्च न्यायालय से एक आपराधिक केस में चार महीने पहले अपील पर छूटा है वह भी शामिल है तथा उसके पिता रामचंद्र भी शामिल हैं क्योंकि सभी लोग उस दिन से गायब हैं। सुरेश ने आरोप लगाया कि ये सब बातें जब उसने थाना अल्हागंज में बतायी तो उन्होंने उसका मकान सील कर दिया पर मेरी रिपोर्ट नही लिखी । सुरेश को अंदेशा है कि उसकी पत्नी व पुत्री की हत्या कर सकते हैं या बेच भी सकते हैं। सुरेश ने एसपी से रिपोर्ट लिखवाने और अपनी पुत्री व पत्नी को बरामद करवाने हेतु अपील की है।
(अमित बाजपेई)