कानपुर - ट्रक चालक की हत्या कर ट्रक लूटने वाले गिरफ्तार
कानपुर 9 जुलाई 2015. पनकी थाना क्षेत्र में ट्रक चालक की हत्या कर पनकी स्टेशन के पास झाडियों में शव फेंकने वाले लुटेरों को पनकी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पनकी थानाध्यक्ष नन्हे लाल यादव ने पत्रकारों को बताया कि पकडे गये आरोपियों के खिलाफ कई जिलों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनकी रिपोर्ट मांगी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकडे गये आरोपी सोनदीप रैदास पुत्र रामदास निवासी ग्राम जरौलिया थाना कोतवाली औरेया व दिनेश रैदास पुत्र मन्नू लाल निवासी जरौलिया थाना कोतवाली औरेया व राम सेवक उर्फ गुड्डू पाल निवासी पुरूषोत्तम पुर कोतवाली औरेया हैं जबकि इनका एक साथी रामरेत निवासी जालौन फरार हो गया है। पनकी एसओ नन्हे लाल यादव ने बताया कि दिनांक 7/7/15 की शाम ट्रक चालक बिनोद गुप्ता पुत्र शिव रतन निवासी गुरदपा थाना हरगांव सीतापुर इटावा से ट्रक लेकर कानपुर आ रहा था तो औरेया मे तीनों आरोपी सवारी बनकर ट्रक में बैठे और रास्ते में चालक की हत्या कर दी और शव को पनकी क्षेत्र में लाकर झाडियों में फेंक दिया और तीनों लुटेरे लुटा हुआ ट्रक लेकर फजलगंज बेचने चले गये और कबाडी से बात करने लगे। सूचना पर पनकी पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फजलगंज में छापा मारकर तीनों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ ट्रक बरामद किया और लुटेरों की निशानदेही पर चालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया गया। पकडे गये आरोपियों के कब्जे से एक अधिया 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा व दो चाकू, डीएल ट्रक चालक का मोबाइल फोन व दो अन्य मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पकडे गये आरोपियों के खिलाफ कई जिलों में अपराधिक मुकदमें दर्ज है जिनकी रिपोर्ट मांगी गई है।
(महेश प्रताप सिंह)