Breaking News

कानपुर - छात्रायें शोहदों से परेशान, पुलिस कहती है इनको नादान

कानपुर 29 जुलाई 2015. स्कूल कॉलेज के बाहर आपको छुट्टी के समय ऐसे कई बिगडैल नवाबजादे  मिल जायेंगे जो इंतजार करते हैं की कब स्कूल की छुट्टी और कब ये अपनी हरकतें प्रारम्‍भ करें जो इनको समाज में शोहदों का दर्जा प्रदान करे | आपने भी ऐसे कई कई बार देखा होगा स्कूल के बाहर ग्रुप में लडकों का इकट्ठा होना, आने जाने वाली स्कूली छात्राओं पर फब्तियां कसना, उन्हें परेशान करना आदि ऐसे कई मामले अक्‍सर होते रहते हैं जिनके चलते कई स्टूडेंट स्कूल जाने से डरते हैं तो कई आत्महत्या कर लेते है। 
आज ऐसा ही एक मामला आया है किदवई नगर स्थित यूपी किराना स्कूल के बाहर का जहां पर स्कूटी सवार कुछ लडके एक छात्रा को परेशान करने में लगे हुए थे और ठीक अभी दो दिन पहले बाइक सवार तीन युवक रिक्शे में बैठ रही छात्रा पर फब्तियां कस रहे थे और जब इलाकाई लोगों ने विरोध किया तो ये गालियां बकते और धमकियां देते हुये वहां से निकल गये। इनको पुलिस का डर भी नही बचा है क्योंकि पकड़े जाने पर पुलिस इन नवाबजादों को नादान बताते हुये उठक बैठक करवा के छोड़ देती है | लचर कानून व्यवस्था भी एक बहुत बड़ा कारण बनी हुई है जो इनके हौसलों को बुलंद करती है आखिर क्यों नही इनके साथ सख्‍ती की जाती है, क्यों नही सिखाते इनको सबक, ये एक प्रश्न बनकर रह गया है। 



(साभार - WKE)