कानपुर - अर्पिता महिला मंडल लगायेगा राखी बाजार
उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए राखी का स्टाॅल कान्हा ग्लैक्सी होटल में लगाया जायेगा। तकरीबन 100-125 महिलाओं द्वारा स्टाॅल लगेगें। जिसमें बनारस, लखनऊ, जयपुर, कोलकत्ता जैसे बड़े शहरों की राखियां, कपड़े, गिफ्ट, लाइफ स्टाईल प्रोडक्टस, ज्वैलरी आदि उपलब्ध रहेगें। अध्यक्षा ने बताया कि इस बाजार से जो भी पैसा कमाया जायेगा वह शहर के अस्पतालों में जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए संस्था द्वारा दिया जायेगा। वार्ता के दौरान नीतू गर्ग, संध्या गुप्ता, शोभा खेमका, सुनीता तुल्सयान, आदि लोग मौजूद थे।