बिहार चुनाव के नतीजे - लालू-नीतीश पर NDA पड़ा भारी
पटना 10 जुलाई 2015. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अहम माने जा रहे विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे शुक्रवार को सामने आए। अभी तक मिले रिजल्ट और रुझान के मुताबिक जदयू, राजद गठबंधन को नुकसान होता दिख रहा है और एनडीए गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करता नजर आ रहा है। एनडीए 11 सीटों पर या तो जीत चुका है या आगे चल रहा है। वहीं, आरजेडी-जेडीयू सात सीटों पर या तो जीत चुके हैं या आगे चल रहे हैं।
जदयू-राजद को हुए नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन 24 सीटों चुनाव हुआ है, वहां पहले सिर्फ पांच सीट पर भाजपा का कब्जा था। वहीं, 18 सीटें जदयू और राजद के पास थीं और एक सीट अन्य के कब्जे में थी।
सबसे अधिक चौंकाने वाला रिजल्ट पटना से आया है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी रीतलाल यादव ने जीत दर्ज की है। रीतलाल को 2506 वोट मिले हैं। रीतलाल को मिले वोटों की संख्या बीजेपी प्रत्याशी भोला यादव (1286 वोट) और जेडीयू प्रत्याशी बाल्मीकि सिंह (1212 वोट) को मिले वोटों के कुल योग से भी अधिक है।
(IMNB)